हरदोई: लाइनमैन का शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता फिर बेहोशी में मिला, इलाज के दौरान मौत

हरदोई : जिले में हरपालपुर क्षेत्र के पलिया गांव निवासी लाइनमैन दवा लेने जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, अगले दिन वह हरदोई रोडवेज बस अड्डे पर बेहोशी की हालत में मिला था.लाइनमैन की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. गुरुवार शाम को उसका शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने शव सडक पर रखकर जाम लगा दिया.

आपको बता दें कि ग्राम पलिया थाना हरपालपुर निवासी कैलाश पुत्र लाखन विद्युत उपकेंद्र पलिया में लाइनमैन का काम करता था, वह काफी समय से बीमार था.कैलाश अपनी दवा लेने के लिए दो दिन पूर्व घर से निकला और फिर लापता हो गया.बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हरदोई के रोडवेज बस अड्डे पर कैलाश बेहोशी की हालत में मिला था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने पर कैलाश को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था.

 

जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कैलाश का शव गुरुवार शाम को उसके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.कैलाश की मौत के संबंध में परिवार वालों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया गया.परिवार वालों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों पर फोन न उठाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए.

 

साथ ही बिजली विभाग के एक्स ई एन के मौके पर न आने तक जाम न खोलने की चेतावनी भी परिवार वालों द्वारा दी गई. क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक परिजनों सहित ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, ग्रामीण उच्चाधिकारियों के मौके पर पहुंचे के बाद जाम खोलने की बात पर अडे रहे.

रात करीब 11 बजे सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है.ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान विद्युत उपकेंद्र पलिया के सभी फीडरों की कर्मचारियों ने आपूर्ति भी बंद रखी, जिससे क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को काफी समस्याएं हुईं.

Advertisements
Advertisement