बिहार : दरभंगा की घटना पर जदयू का तीखा हमला, कहा– विपक्ष की असली पहचान है नफरत और अराजकता

नवगछिया (भागलपुर) : दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “वोट अधिकार यात्रा” के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी ने बिहार की सियासत को गर्मा दिया है. इस आपत्तिजनक वीडियो के सामने आने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव और पार्टी प्रवक्ता रवि कुमार ने इस घटना को लोकतांत्रिक मर्यादा और भारतीय संस्कृति पर सीधा प्रहार बताया.

रवि कुमार ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के मंचों पर अब मर्यादा, शिष्टाचार और नैतिकता जैसी कोई चीज़ नहीं बची है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब यही लोकतंत्र की नई परिभाषा है कि एक निर्वाचित प्रधानमंत्री और उनकी माता जी के बारे में सार्वजनिक मंच से अपशब्द कहे जाएं. रवि कुमार ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे बयान कांग्रेस और राजद के मंचों से आ रहे हैं और उनके शीर्ष नेतृत्व ने अब तक चुप्पी साध रखी है. उन्होंने पूछा कि क्या यह चुप्पी इस गंदी राजनीति की मौन स्वीकृति नहीं है?

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि यदि आज ये लोग विपक्ष में रहकर इस तरह की भाषा और मानसिकता प्रदर्शित कर रहे हैं, तो सत्ता में आने पर देश और समाज के साथ क्या करेंगे, यह समझना कठिन नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है, बल्कि पूरे लोकतंत्र और राष्ट्र के सम्मान से जुड़ा विषय है.

रवि कुमार ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत होगी. जनता से अपील करते हुए रवि कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे असंस्कारित और मर्यादाहीन दलों को जनता करारा जवाब दे. उन्होंने कहा कि दरभंगा की घटना ने विपक्ष की असली सोच को उजागर कर दिया है, जो नफरत, अभद्रता और अराजकता पर टिकी हुई है. लोकतंत्र, संस्कृति और समाज की गरिमा की रक्षा हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है और जनता को चाहिए कि ऐसे दलों को पूरी तरह नकार दे.

Advertisements
Advertisement