बिहार: देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, इस्माईलपुर मेला में मचा हड़कंप

नवगछिया(भागलपुर ): इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गणेश पूजा के अवसर पर सुदन टोला में आयोजित मेले के दौरान एक युवक को हथियार के साथ घूमते हुए देखा गया. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को धर दबोचा गया.सूचना के आधार पर इस्माईलपुर थाना की टीम ने त्वरित रूप से मेला परिसर में पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की. ग्रामीणों के सहयोग से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, जिसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के ही निवासी अखिलेश कुमार, पिता बुद्धदेव मंडल के रूप में हुई है.

पुलिस द्वारा मौके पर ही हथियार जब्त कर लिया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है कि वह मेला परिसर में हथियार के साथ क्यों घूम रहा था और उसका उद्देश्य क्या था.इस संबंध में इस्माईलपुर थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यदि इस घटना से जुड़ी कोई और कड़ी सामने आती है तो आगे भी गिरफ्तारी संभव है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि समय रहते कार्रवाई न होती तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. मेले में मौजूद लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल देखा गया, हालांकि पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में रही.

Advertisements
Advertisement