नवगछिया (भागलपुर): नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया बजरंगबली एक्सचेंज ऑफिस के समीप से एक 12 वर्षीय बालक के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता बालक की मां खुशबू कुमारी ने नवगछिया थाना में बेटे की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में खुशबू कुमारी ने बताया कि उनका बेटा रौनक कुमार, उम्र 12 वर्ष, 28 अगस्त 2025 को सुबह करीब 7 बजे घर के पास की एक दुकान से कुछ सामान लाने गया था. लेकिन एक घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो उन्होंने आसपास के मोहल्ले में उसकी तलाश शुरू की. कई जगह खोजबीन करने और लोगों से पूछताछ करने के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया.
मूल रूप से कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के मिलीक मोखर कन्ना की निवासी खुशबू कुमारी वर्तमान में नवगछिया में अपने बच्चों के साथ रहकर उन्हें पढ़ा रही हैं. उन्होंने बताया कि बेटे के लापता होने के बाद वह काफी परेशान हैं और उन्होंने देर शाम तक हरसंभव प्रयास किए, लेकिन रौनक का कुछ पता नहीं चल पाया.लापता रौनक भूरे रंग की शर्ट और हाफ पैंट पहने हुए था. बालक के अचानक लापता हो जाने से परिजन चिंतित हैं। थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.