ठुकरा कर मेरा प्यार, इंतकाम देखेगी! रायबरेली में गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो टॉवर पर चढ़ा युवक

रायबरेली : प्यार करने वाले किसी भी हद तक चले जाते हैं और प्यार को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है, लेकिन अगर प्यार में धोखा मिले तो युवक अपनी जिंदगी भी दांव पर लगाने को तैयार हो जाता है. मामला रायबरेली के ऊंचाहार से सामने आया है. यहां एक युवक से पड़ोस के गांव की रहने वाली युवती ने शादी से इंकार कर दिया तो वह पॉवर ग्रिड के टॉवर पर चढ़ गया.

 

जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की मान मनौव्वल के बीच उसे नीचे उतारा. इस युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. युवक के नीचे उतारते ही पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली और उसे परिजनों के हवाले कर दिया. ऊंचाहार के बंधवा मजरे अरखा गांव के रहने वाले विशाल पुत्र छत्रपाल पड़ोस गांव के रहने वाली एक युवती के साथ शादी करना चाहता था.

 

अचानक युवती ने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया. इससे आहत होकर युवक गुरुवार की शाम करीब पांच बजे अरखा पाइपलाइन के पास से 400 किलो मेगावाट क्षमता वाली पॉवर ग्रिड लाइन की हाईटेंशन लाइन के टॉवर में चढ़ गया. तारों के ऊपरी हिस्से पर टॉवर के बीच में बैठे युवक ने हंगामा करना शुरु कर दिया.

 

जबकि उक्त हाईटेंशन लाइन रायबरेली से होकर फतेहपुर जिले को गयी हुई है.इसकी सूचना पाते ही ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी संजय कुमार के साथ आसपास के पड़ोस के गांव के लोग इकठ्ठा हो गए. लोगों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया.तब जाकर कहीं युवक माना और करीब दो घंटे बाद टॉवर से नीचे उतरा.

Advertisements
Advertisement