जसवंतनगर/इटावा: बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोकावली गांव में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब सात लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी प्रेमनारायण अपने परिवार सहित 14 अगस्त को दिल्ली गए थे. इस दौरान उनके घर पर ताला बंद था. उनके भाई ने फोन पर सूचना दी कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ है.
अगले दिन जब प्रेमनारायण गांव पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजों और कमरों के ताले टूटे पड़े हैं तथा संदूक का सामान बिखरा हुआ है. चोर घर से गैस सिलेंडर, पीतल की टंकी, पीतल का बटुआ, सोने की दो चेन, एक सोने की अंगूठी, सोने-चांदी की तोड़िया, चांदी का कमरबंद, एक जोड़ी दस्ताने और लगभग सात हजार रुपये नकद समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
चोरी किए गए माल की कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गई है. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहीं चौकी इंचार्ज लखेरे कुआं निर्मल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.