गोपालगंज : गोपालगंज में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा और रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दोपहर 3 बजे से रात 7 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.विशुनपुर कुट्टी से लेकर तुरकांहा नहर पुल** तक का मार्ग शाम 7 बजे तक बंद रहेगा. इस रूट में लखपतिया चौक, जादोपुर मोड़, मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, अंबेडकर चौक और राजेंद्र बस स्टैंड शामिल हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहेंगे और लोगों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देंगे. गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटाने के लिए टोइंग क्रेन की व्यवस्था भी की गई है.
आज होगा राहुल गांधी, सिद्धारमैया और तेजस्वी यादव का रोड शो.
आज विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का रोड शो निर्धारित है. इस दौरान कई मार्ग बंद रहेंगे.बंजारी चौक से अंबेडकर चौक तक का रास्ता शाम 4 से 6 बजे तक बंद रहेगा. आरार मोड़ से थावे बाइपास तक का मार्ग दोपहर 3 से रात 7 बजे तक बंद रहेगा. इसी तरह भोजपुरवा मोड़ से सासामुसा का निचला मार्ग दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की है. सासामुसा या बलथरी से बेतिया जाने वाले वाहन कोन्हवा मोड़ से मनिहारा फार्म होकर गुजरेंगे. सिवान से भोरे-कटेया जाने वाले वाहन माधोमटिहानी होकर हथुआ निकलेंगे. वहीं थावे से आने वाले वाहन इटवा पुल से उचकागांव होते हुए लाइन बाजार पहुंच सकेंगे.हालांकि, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, पुलिस वाहन और अस्पताल जाने वाले निजी वाहन इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था न हो.