बिहार :रेललाइन पर दो टुकड़ों में पड़ा मिला शव

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में पुलिस थानों की सीमा विवाद का मामला एक बार फिर सामने आया है. सदर और ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात 20 साल के छात्र राजा मंडल का शव बीबीगंज रेललाइन पर दो टुकड़ों में पड़ा मिला. ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. लेकिन शव उठाने को लेकर तीन घंटे तक सदर और ब्रह्मपुरा पुलिस के बीच विवाद चलता रहा.

लोगों के अनुसार, ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी और सदर थाने के दरोगा के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. इस दौरान छात्र का शव पटरी पर ही पड़ा रहा. अंततः वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सदर थानेदार अस्मित कुमार ने पहल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण के हरनाटांड़ निवासी उपेंद्र मंडल के बेटे राजा मंडल के रूप में हुई. उसकी जेब से पहचान पत्र बरामद हुआ लेकिन मोबाइल फोन गायब था. बताया गया कि राजा मंडल सेना की बहाली में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था.

यह पहली बार नहीं है जब पुलिस की सीमा विवाद ने जांच को प्रभावित किया हो. बैरिया इलाके में दिल्ली से सकरा आए एक यात्री से लूट के दौरान गोली मारी गई थी. लेकिन जांच अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्रों के बीच उलझ गई. अहियापुर पुलिस का कहना था कि वारदात ब्रह्मपुरा इलाके में हुई है. जबकि ब्रह्मपुरा पुलिस का दावा था कि पीड़ित को बैरिया बस स्टैंड से उठाकर गोली मारी गई.इसी तरह, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड के पास एक बुजुर्ग महिला बेहोश मिली. नगर थाना और ब्रह्मपुरा थाना दोनों ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. ढाई घंटे तक महिला ई-रिक्शा में ही पड़ी रही. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

 

Advertisements
Advertisement