उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती में एक बड़ा मामला के सामने आया है, जहां पर एक दंपति की जान ग्रामीणों की सूझबूझ से बचा ली गई. दरअसल थाना गिलौला क्षेत्र के कोटवा के पास सरयू नहर में यह घटना हुई, जहां पर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक डूहरु गांव के 21 वर्षीय महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी. किसी बात को लेकर काफी कहासुनी हो गई.
इसके बाद नाराज महिला ने चलती बाइक से नहर में छलांग लगा दी. वहीं पत्नी को बचाने के लिए पति बाइक को नहर के किनारे छोड़कर खुद पत्नी को बचाने के लिए नहर में कूद गया. नहर के पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण दोनों डूबने लगे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरत बचाओ शुरू किया. उन्होंने बांस और मछली पकड़ने वाले जाल के सहारे कड़ी मेहनत कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे तेज बहाव के बीच दोनों को बचाया गया. गनीमत यह रही मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मौजूदगी के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई. अगर वक्त रहते लोगों ने साहस नहीं दिखाया होता तो घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.