सीकर: जिले के सदर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह नवजात भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पार्क में मिले भ्रूण को कुत्ते नोच रहे थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के अनुसार शहर के सालासर रोड स्थित इकोलॉजी पार्क और बर्ड सेंचुरी में बने वॉकिंग पथ के पास सुबह नवजात भ्रूण पड़ा हुआ था. भ्रूण को कुत्ते नोच रहे थे.
जब लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तब मामले का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस थाने से एएसआई नरेश कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. नवजात भ्रूण बच्चा है या बच्ची अभी यह पता नहीं चला है. लेकिन किसी ने नाजायज पहचान छुपाने के लिए ऐसा कृत्य किया है.
नवजात भ्रूण के पास एक पॉलिथीन और कुछ जगह पर खून के धब्बे दिखाई दिए हैं. पास ही पार्क की चार दीवारी है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि चारदीवारी के बाहर से पॉलिथीन में डालकर नवजात भ्रूण को फेंका गया है. इसके बाद कुत्तों ने भ्रूण को नोचना शुरु कर दिया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने जब यह देखा तो कुत्तों को वहां से भगाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.