प्रेम प्रसंग या साजिश? गाजीपुर में खून से लथपथ मिले युवक-युवती

गाजीपुर : दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद इलाके में उस वक्त हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक ही कमरे में युवक और युवती का धारदार हथियार से गला काटा होने का मामला सामने आया इसके बाद परिजनों ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर युवती की मौत हो गई वहीं युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.वहीं ग्रामीण इसे दबी जुबान में प्रेम प्रसंग का मामला भी बता रहे हैं.

 

मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी मौसी के घर पिछले 10 सालों से रहकर ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहा था और उसी के मौसेरे भाई की लड़की भी रहती थी और आज दोपहर में जब घर में कोई नहीं था तब दोनों एक कमरे में बंद थे और बंद कमरे के अंदर ही जब कुछ लोगों को जानकारी हुई और दरवाजा किसी तरह से खोला तो पाया कि दोनों का गला कटा हुआ है और दोनों गंभीर स्थिति में पड़े हुए थे दोनों को परिवार और ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुल्लहपुर पुलिस को दी.

 

दुल्लहपुर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और उस कमरे से एक सुसाइड नोट भी पाया और इस सुसाइड नोट को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है हालांकि दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर युवति की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया.

 

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों का संदिग्ध परिस्थितियों में स्थिति में मिलना और सुसाइड नोट का मिलना पुलिस के तफशिस का बिंदु है पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इस तरह की स्थिति आखिर कैसे उत्पन्न हो गई.

Advertisements
Advertisement