जबलपुर में गैंगवार! कुख्यात मान्या सुर्वे पर चाकू से हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर : जिले के गढ़ा थाना इलाके का कुख्यात बदमाश सागर उर्फ मान्या सुर्वे पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. गढ़ा थाना पुलिस ने प्राण घातक हमले की वारदात को अंजाम देने वाले अनिकेत शिवहरे पियूष बाल्मीक, छोटू उर्फ दशरथ बाल्मीक और संदीप बाल्मीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .

सभी आरोपी गढ़ा थाना इलाके के मेडिकल सर्वेंट क्वार्टर इलाके के रहने वाले हैं.कुख्यात बदमाश मान्या सुर्वे के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और उसके खिलाफ जिला बदर जैसी कार्रवाई की भी प्रक्रिया चल रही है.पिछले दिनों चारों बदमाशों ने चाकुओं से लैस होकर सागर उर्फ मान्या सुर्वे पर जान लेवा हमला बोला था.

इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है हमलावरों में से किसी का भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है लिहाजा पुलिस यह मानकर चल रही है कि सभी आरोपी कुख्यात बदमाश मान्या सुर्वे से परेशान थे, घायल युवक की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया, इसके बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया थाना.

प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक घायल सागर उर्फ मान्या सर्वे इलाके का कुख्यात बदमाश है और अपराध करना उसकी आदत में शामिल हो चुका है लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद उसके खिलाफ सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement