यूट्यूब पर दिन में देता था ज्ञान का लैक्चर, रात में बन जाता था चोर… दबोचा गया आरोपी यूट्यूबर, 10 केस थे दर्ज

ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को क्राइम से दूर रहने और अच्छे से जिंदगी जीने की राह दिखाता था, लेकिन असल में खुद भटका हुआ था. वह ‘चेंज योर लाइफ’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता और दिन में लोगों को अपराध मुक्त जिंदगी बिताने का पाठ पढ़ाता था. इसके बाद वह रात को खुद ही चोरी करता था, लेकिन पुलिस ने उसका भंडाफोड़ कर दिया.

इस चोर की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई, जिसे भरतपुर पुलिस ने खंडगिरी बाड़ी से बुधवार को गिरफ्तार किया. ईमानदारी और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाला ये यूट्यूबर कटक का रहने वाला था. मनोज सिंह ने एक सेल्फ हेल्प गुरु के रूप में ऑनलाइन अपनी पहचान बनाई थी और वह रोज अपने चेंज योर लाइफ’ नाम के यूट्यूब चैनल पर क्राइम फ्री और प्रिंसिपल के मुताबिक जिंदगी जीना सिखाने वाली वीडियो पोस्ट करता था.

सोने के जेवरात-1 लाख रुपए बरामद

वह अपने वीडियो में लोगों को समझाता था कि इंसान क्राइम क्यों करता है और इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है. पुलिस ने खुलासा किया कि वह चोरी की कई घटनाओं में शामिल था. उसके खिलाफ एक दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा केस दर्ज हैं. 14 अगस्त को ही उसने भरतपुर थाना क्षेत्र में 200 ग्राम सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसके पास से 200 ग्राम सोने के जेवरात और एक लाख रुपये नगद बरामद किए.

एक हफ्ते से की जा रही थी निगरानी

मनोज का पर्दाफाश खंडगिरी बाड़ी में चोरी की जानकारी मिलने के बाद हुआ. चोरी की घटना की जांच शुरू की गई और मनोज की एक्टिविटी पर नजर रखी गई. पुलिस ने बताया कि मनोज पर करीब एक हफ्ते से नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने अब जनता से सावधानी बरतने और ऑनलाइन पहचान पर विश्वास न करने की अपील की है.

 

जिस घर में मनोज ने 14 अगस्त को चोरी की. उस घर की मालकिन ने घटना को लेकर बताया कि उस समय हम दोनों घर पर नहीं थे. मैं ऑफिस में थी और मेरे पति एक मीटिंग में थे. जब वह दोपहर लगभग 2 बजे लौटे, तो उन्होंने मेन गेट और लॉकर रूम का ताला टूटा हुआ देखा. हमारे सारे सोने के गहने और 5 लाख रुपये नकद गायब थे.

Advertisements
Advertisement