उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक फर्जी दारोगा और उसके साले को सजेती पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी आजाद सिंह नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहा था. उसके पास से फर्जी आईडी एयर पिस्टल और पुलिस की वर्दी बरामद हुई है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वह कई जगहों पर ठगी करके भागा है और अपने नाम भी बदलता रहा है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है कि जीजा फर्जी दरोगा और साला उसका फॉलोअर बनकर लोगों को हड़काते. फिर उनसे वसूली करते.
फर्जी दारोगा ने कई लोगों से पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ले रखे हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में वाहनों से भी वसूली कर चुका है. दोनों पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. फर्जी दारोगा की पहचान आजाद सिंह पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है. वह बीते कुछ वर्ष से डुहरू स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था. उसने साले डुहरू निवासी 21 वर्षीय सौरभ सिंह भदौरिया पुत्र जयवीर सिंह को अपना फॉलोवर बनाकर रखा हुआ था.
गांव में सब कोई उसे दारोगा ही मानते था. डुहरू के साथ ही आसपास के गांव अमौली, कोहरा में उसके द्वारा लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये वसूलने की बात भी आई है. यही नहीं, पुलिस में पूछताछ के दौरान पाया कि पिछले 5 सालों में जीजा साले ने मिलकर बांदा, हमीरपुर, इटावा, और उन्नाव जैसे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से पुलिस का रौब दिखाकर वसूली की है.
इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने बताया- अमौली में हुई एक चोरी के एक मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को उठाकर जांच कर रही थी. पुलिस को एक बाहरी कार के गांव आने-जाने का भी पता चला था. लोगों ने बताया कि कार चालक पुलिस विभाग में ही दारोगा है. पुलिस ने इस पर फोन करके उसे बुलाया तो वह थाना पहुंचा. पुलिस से बातचीत में वह गोलमोल बातचीत करने लगा तो पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने उससे पीएनओ नंबर मांगा तो उसने नहीं दिया. इसके बाद उसे बैठा लिया गया.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पूछताछ में उसने बताया- उसका नाम आजाद कुमार जादौन है और वह कौशांबी जिले का रहने वाला है. बताया कि उसकी तैनाती 2019 में हुई थी और वर्तमान पोस्टिंग प्रयागराज के धूमनगंज कोतवाली में है. लेकिन, पुलिस ने जब वहां जानकारी की तो पता चला कि इस नाम का कोई दारोगा यहां नहीं है. इसके बाद कभी वह इटावा तो कभी हमीरपुर में तैनाती बताने लगा. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह कई जगहों से ठगी करके भागा है. पूछताछ में वह अपने नाम भी बदलता रहा. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पता और नाम की पुष्टि की जा रही है.
बरामद हुई एयर पिस्टल और बाइक
पुलिस को उसके पास से तीन फर्जी आईडी, एक वर्क गश्ती प्रपत्र, एक मोबाइल, दो बेल्ट, तीन नेमप्लेट, चार पीतल के स्टार, दो पी कैप और एक बैरेट कैप, एक पुलिस का प्रतीक चिह्न, एक एयरर पिस्टल मय होलस्टर और एक बाइक बरामद हुई है.