जबलपुर में देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ आदतन अपराधी, गोसलपुर थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में एक आदतन अपराधी को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद की है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी गोसलपुर राजेंद्र सिंह ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुड़ा निवासी वीर ऊर्फ नीरज पटेल अपने घर पर अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस रखे हुए है.सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी  राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई. दबिश के दौरान आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी लेने में एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस (8 M.M.K.F.) बरामद किया गया.
गोसलपुर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने पर उसने हथियार रखने की बात स्वीकार की और बताया कि तीन माह पूर्व मझौली शराब दुकान से शराब लेकर शराब पी रहा था उसी समय दमोह निवासी एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई जिसने एक देशी कट्टा दिखाकर बोला था कि इसको बेचना है तो मैने उससे 3500/- रुपये मे देशी कट्टा ख़रीद लिया,
आरोपी थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध हत्या, मारपीट,अवैध हथियार, अवैध उत्खनन एवं अन्य गंभीर धाराओं के 9 आपराधिक प्रकरण पूर्व से ही दर्ज है, आरोपी वीर ऊर्फ नीरज पटेल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 11 सितम्बर 2025 तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस टीम की इस उल्लेखनी,थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह,सहायक उपनिरीक्षक रंजीत सिंह,आरक्षक राहुल पटेल आरक्षक ऋषि रोहित की उल्लेखनीय भूमिका रही.
पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा उक्त कार्रवाई की सराहना की गई है और अवैध हथियार रखने एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध इसी प्रकार कड़ी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
Advertisements
Advertisement