बालोद में भिक्षुक महिला के घर से 2.54 लाख चोरी, तीजा मनाने भाई के घर गई थी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भाई के यहां तीजा मनाने गई एक बुजुर्ग महिला के घर चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए पार कर ले गए। महिला भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करती है। यह पैसे उसने घर का एक हिस्सा बेचकर जुटाई थी। चोरी की जानकारी तब हुई जब वह घर लौटी और ताला टूटा पाया। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी।

मामला देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम नाहंदा का है। यहां की रहने वाली अमृत वैष्णव 25 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे घर में ताला लगाकर पीपरखार गांव स्थित अपने भाई होम गिरी महाराज के घर तीजा मनाने गई थीं। जब वह वापस लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला और पेटी में रखे 2 लाख 54 हजार रुपए गायब थे।

संतान नहीं, भिक्षा मांगकर करती है गुजारा

ग्राम नाहंदा की बुजुर्ग अमृत वैष्णव का कोई संतान नहीं है। अपने जीवन-यापन के लिए वे गांव–गांव घूमकर भिक्षा मांगती है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी सहारे से उनका गुजर-बसर चलता है। महिला ने पुलिस को बताया कि भिक्षा से उन्होंने करीब 4 हजार रुपए जुटाए थे।

इसके अलावा 29 जुलाई 2024 को उन्होंने अपने मकान का एक हिस्सा गांव के जितेंद्र पटेल को 2 लाख 50 हजार रुपए में बेचा था। अमृत वैष्णव ने यह रकम घर के एक कमरे में रखी पेटी के अंदर स्टील के डब्बे और थैले में सुरक्षित कर रखी थी। यह उनके अंतिम समय का सहारा था। लेकिन चोरों ने ताला तोड़कर पूरी नकदी पार कर दी।

अपराध दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी- टीआई

इस मामले में देवरी थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि, पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement