इधर मुकेश अंबानी कर रहे थे AGM, उधर रिलायंस के डूब गए 71000 करोड़ रुपए

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी से निवेशकों को उनकी कंपनी के एजीएम से काफी उम्मीदें थीं. अनुमान था कि वह अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के आईपीओ का ऐलान करेंगे. साथ ही ऐसी कोई घोषणा करेंगे, जिससे ​उनके निवेशकों को काफी फायदा हो. टेलीकॉम कंपनी के आईपीओ का ऐलान तो हुआ, लेकिन वो साल 2026 के मिड के बाद आएगा. आईपीओ के आने की कोई एग्जेक्ट डेट भी नहीं बताई गई. ना ही कोई बड़ा ऐलान किया गया. जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी गिरावट आई.

खास बात तो ये है कि कंपनी के शेयर जो आईपीओ के ऐलान के बाद 1,400 रुपए के लेवल को पार कर गए थे, वो 25 मिनट के बाद 1,350 रुपए के लेवल पर आ गए. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में इस दौरान 3.75 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई. जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को 71 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में किस तर​ह के आंकड़े देखने को मिले.

रिलायंस के शेयरों में बड़ी गिरावट

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम की शुरुआत 2 बजे शुरू हुई थी. उसके थोड़ी देर बाद ही मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम आर्म रिलायंस जियो के आईपीओ का ऐलान किया. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी आ गई और कंपनी का शेयर 1,403 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. उसके बाद कंपनी की ओर से कोई बड़े ऐलान नहीं हुए और कंपनी के निवेशकों में काफी निराशा छा गई. जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई. करीब 25 मिनट के अंदर कंपनी के शेयर दिन के हाई से 3.75 फीसदी नीचे आ गए और 1,350.30 रुपए पर कारोबार करने लगे. वैसे दोपहर 3 बजकर 05 मिनट पर कंपनी का शेयर 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1,361.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1387.65 रुपए पर बंद हुआ था. जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 1,384.20 रुपए पर ओपन हुआ था.

रिलायंस को 71 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

खास बात तो ये है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को मात्र 25 मिनट में 71 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया. आंकड़ों को देखें तो जब कंपनी का शेयर दिन के हाई पर पहुंच गया था, तब कंपनी का मार्केट कैप 18,97,837.47 करोड़ रुपए था. उसके बाद जब कंपनी का शेयर दिन के लोअर लेवल पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 18,26,550.20 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम के दौरान ही कंपनी के मार्केट कैप को 71,287.27 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. जानकारों की मानें मुकेश अंबानी ने जियो के आईपीओ का ऐलान तो किया, लेकिन वो अगले साल के मिड के बाद होगा. जबकि निवेशकों को विश्वास था कि दिवाली के आसपास कंपनी का आईपीओ आ जाएगा. जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है.

लगातार तीसरे दिन गिरावट

वैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. 25 अगस्त को कंपनी का शेयर मामूली तेजी के साथ 1,412.90 रुपए पर बंद हुआ था. उसके बाद कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1,350.30 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में 4.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुूकी है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को करीब 85 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. 25 अगस्त को कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का देखने को मिला था.

Advertisements
Advertisement