डूंगरपुर: बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर एक गुमशुदा बालक के असहाय अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त हुई. कॉलर द्वारा बताया गया कि जिले के देवल गांव में एक लावारिस गुमशुदा बालक को मदद की आवश्यकता है. उक्त प्रकरण में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग डॉ. कल्पित शर्मा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा व हिमान्शु जैंन ने देवल पुलिस चौकी से कन्हैया लाल मीणा व गोविन्द कुमार मनात के सहयोग से बालक की सहायता कर चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय लाई जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बालक की कॉउन्सिलिंग करने पर पता चला कि बालक मानसिक विमन्दित है और अपना नाम आजाद निवासी पुनाली डूंगरपुर का होना बता रहा है.
चाइल्ड हेल्पलाइन ने बालक को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश जैंन, सदस्य बालकृष्ण परमार, उमेश रावल व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति द्वारा बालक को अस्थाई आश्रय मुस्कान संस्थान डूंगरपुर में दिलवाया गया है. जो कोई भी व्यक्ति इस बालक के संबंध मे और अधिक जानकारी रखता हो तो तत्काल 1098, 02964-294098 अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय बालाजी नगर पुजा हॉस्पीटल के पीछे डूंगरपुर मे सुचित करे.