बालोद में झाड़ियों में सड़ा मिला अज्ञात शव, जानवरों ने निकाला बाहर, हत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह झाड़ियों से अज्ञात पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। शव ग्राम नारागांव के प्रवेश द्वार के पास झाड़ियों में था। जिसे लकड़बग्घे नोचकर बाहर ले आए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर गुरुर पुलिस के साथ दुर्ग से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी जांच के लिए पहुंची।

पुलिस के अनुसार, शव 3 से 4 दिन पुराना है और सड़ चुका है। जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है। मृतक के पैंट पर पीपरछेड़ी के एक टेलर का नाम लिखा मिला है। उसी आधार पर पीपरछेड़ी गांव के लोगों को सूचना दी गई। हालांकि अब तक गुरुर और बालोद थाने में किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं है।

राहगीरों को तीन दिन से आ रही थी दुर्गंध- उप सरपंच

नारागांव के उप सरपंच जगन्नाथ साहू ने बताया कि, पिछले तीन दिन से गांव के प्रवेश मार्ग पर तेज बदबू आ रही थी। ग्रामीणों को लगा कि किसी जानवर की मौत हुई होगी। लेकिन शुक्रवार को जब लकड़बग्घे शव को झाड़ियों से बाहर खींच लाए, तब असली राज सामने आया। ग्रामीणों का मानना है कि शव झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पीपरछेड़ी का बुजुर्ग तीन दिन से लापता

घटना के बाद दैनिक भास्कर ने पीपरछेड़ी के सरपंच कृष्णा साहू से बात की। उन्होंने बताया कि, गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग हेमू ठाकुर पिछले तीन दिन से लापता है। उनके बेटों को सूचना दी गई है और वे परिवार सहित मौके पर रवाना हो चुके हैं। हालांकि जब तक शव की शिनाख्त नहीं हो जाता। तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि मृतक वही है।

Advertisements
Advertisement