जमुई : जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनावरण गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी, जेवर और अन्य कीमती सामान समेत करीब ढाई लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली.क्या-क्या चोरी हुआ?पीड़ित हादो मियां ने बताया कि चोर 2 किलो चांदी, एक सोने की चैन और नगदी ले गए. चोरी की कुल कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है.चोरी करने के बाद चोरों ने घर में तोड़फोड़ की. बक्से में रखे कार और बाइक के कागजात को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, घर में रखे कपड़ों में भी आग लगा दी। घटना से घर का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
पीड़ित हादो मियां ने सिमुलतला थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उनके दो रिश्तेदारों से जमीन विवाद चल रहा है. इनमें ब्राधिया गांव के मोहम्मद इम्तियाज मियां और सियाटांड़ के इलाही मियां शामिल हैं. पीड़ित को आशंका है कि इसी विवाद के चलते उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.