छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार रात एक आर्मी जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हालांकि, अभी तक सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आर्मी जवान की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है।
पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। मामले में टीआई केशव कोसले ने कहा कि सूचना मिली थी कि आर्मी जवान की पत्नी ने रूम बंद कर फांसी लगा ली है। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के भेजा। परिजनों के कथन के बाद ही सुसाइड की वजह स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।