प्रतापगढ़: खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने हाइवे पर लगाया जाम, धक्का-मुक्की के बीच मारपीट से मची अफरातफरी

प्रतापगढ़: खाद की किल्लत को लेकर नाराज किसानों ने शुक्रवार को नेशनल हाइवे पर तहसील के समीप जाम लगा दिया. वहीं लाइन में अचानक धक्का-मुक्की व मारपीट की घटना से अफरातफरी का भी माहौल बन गया. हाइवे जाम होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह नाराज किसानों को समझाकर शांत कराया. वहीं यूरिया खाद की मारामारी को लेकर रायपुर भगदरा साधन सहकारी समिति पर भी किसानों की लम्बी लाइन में अफरातफरी देखी गयी.

यूरिया खाद को लेकर इस समय किसान परेशान देखे जा रहे है. समितियों पर रोज किसानों की लम्बी लम्बी लाइनें दिख रही हैं. शुक्रवार को लालगंज नगर के तहसील के बगल स्थित साधन सहकारी समिति में किसानों की लम्बी लाइन लग गयी. खाद की किल्लत को लेकर किसान अफरा तफरी में थे. इसी बीच वहां मारपीट हो गयी.

धक्कामुक्की व मारपीट की घटना से उत्तेजना बढ़ गयी. नाराज किसानों ने लखनऊ-वाराणसी के लालगंज-प्रतापगढ़ के हाइवे पर जाम लगा दिया. जाम की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो बडी संख्या में फोर्स पहुंच गयी. पुलिस ने किसानों को समझाया बुझाया. करीब पन्द्रह मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस के समझाने बुझाने पर हाइवे पर यातायात किसी तरह बहाल हो सका.

Advertisements
Advertisement