डीडवाना-कुचामन : नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

डीडवाना – कुचामन: जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने इलाके को हिला कर रख दिया है. बीती 27 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर मारोठ थाने में पुलिस की और से दो नाबालिग समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

मेडिकल और बयान की प्रक्रिया पूरी

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मारोठ अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान भी दर्ज करवाए.

पुलिस की सख्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ऋचा तोमर के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  इनमें रेखाराम, सुरेश गुर्जर, मुकेश गुर्जर, कमलेश उर्फ कमल और मनोज कुमार शामिल हैं.  वहीं दो नाबालिग आरोपितों को निरुद्ध किया गया है.  जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि बाकी आरोपितों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चार साल से चल रहा था यौन शोषण

पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता अपने ननिहाल में पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान आरोपित पिछले चार साल से अलग-अलग समय और अलग-अलग स्थानों पर उसका यौन शोषण कर रहे थे. आरोपियों का दुष्कर्म करने का यह सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा था.

पुलिस की सख्ती जारी

एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर स्तर पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

Advertisements
Advertisement