माउंट आबू में झमाझम बारिश से बदला मौसम, झरनों की कलकल और धुंध ने बढ़ाया सैर का रोमांच

सिरोही : माउंट आबू पर्यटन नगरी माउंट आबू में घूमने आए देश-विदेशी सैलानियों ने बारिश और धुंध के मनमोहक दृश्य हरी भरी वादियों का पर्यटको ने लुफ्त उठाया. आसमान में बादलों की लुका छुपी के चलते कभी धूप तो कभी धुंध छाई रही हल्की बारिश का दौरा जारी रहने से मौसम में घुली ठंडक के बीच पर्यटको ने दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कर फोटोग्राफी करते हुए आबू भ्रमण को यादगार बनाया.

सवेरे सैलानियों ने सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए वादियों में घुली ठंडक के बीच प्राकृतिक सौंदर्य नजरों को निहारा. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 17 मिली मीटर बारिश हुई.  यहां अब तक कुल 1447.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

आबूरोड माउंट आबू सड़क मार्ग के किनारे जगह-जगह पहाड़ों से बहते झरने भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. धुंध की वजह से वाहन चालकों को लाइट जलाने के बाद भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. माउंट आबू में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर है जारी.

Advertisements
Advertisement