अयोध्या: राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अब राम दरबार की आरती में श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद अब भक्त सीधे प्रथम तल पर रामलला के दरबार में आरती का साक्षात्कार कर सकेंगे. फिलहाल स्थान की कमी के चलते प्रत्येक आरती के लिए केवल 15-15 पास ही जारी किए जा रहे हैं.
ये पास प्रतिदिन सुबह 9 बजे रामजन्मभूमि पथ के बगल स्थित यात्री सेवा केंद्र से भौतिक उपस्थिति के आधार पर उपलब्ध होंगे. अभी ऑनलाइन पास की सुविधा नहीं दी गई है. ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार, मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भविष्य में आरती में शामिल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाई जाएगी.
वर्तमान में रामलला की तीनों आरतियों मंगला, श्रृंगार और शयन के लिए रोजाना 150-150 पास जारी किए जाते हैं. इसी बीच दूरदर्शन को राम दरबार की आरती के लाइव प्रसारण का अधिकार भी दे दिया गया है. चैनल की ओर से प्रसारण शुरू करने की तैयारी की जा रही है. आने वाले दिनों में देशभर के श्रद्धालु भी टीवी पर राम दरबार की आरती का आनंद ले सकेंगे.