बरेली: नकली टाटा नमक मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, दिल्ली से आई टीम की शिकायत पर हुई थी छापेमारी

बरेली: थाना मीरगंज में दिल्ली टीम ने छापेमारी कर मीरगंज कस्बे में फर्जी टाटा नमक के गोदाम का भंडाफोड़ किया. मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एक गोदाम के अंदर यह कारोबार हो रहा था, पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस और टीम की सयुक्त छापेमारी से व्यापारियो में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार देर रात तक व्यापार मंडल के नेता थाने में जुटे रहे. थाना मीरगंज के कस्बे चौराहे पर स्थित एक गोदाम में फर्जी टाटा नमक बरामद हुआ है.

गोदाम में काफी दिनों से कम दाम में नमक मंगाकर टाटा कंपनी का लोगो लगाकर प्लास्टिक की थैली में टाटा कम्पनी नाम से मीरगंज क्षेत्र व आस पास के गांवों में दुकानों पर भेजा जाता था. इसकी जानकारी मिलने पर टाटा कम्पनी दिल्ली की टीम ने मीरगंज पुलिस टीम के नेतृत्व में छापेमारी की. फर्जी टाटा कम्पनी के नाम से कम मूल्य के बनने वाले नमक के गोदाम का भंडाफोड़ हुआ है.

पुलिस ने इस मामले मे मुख्य आरोपी गिरीश गुप्ता पुत्र रामौतार गुप्ता, तोताराम पुत्र प्रेमचद, राजू गुप्ता पुत्र राममूर्ति गुप्ता, मुर्तजा पुत्र इवने, आफताब आलम पुत्र निजामुद्दीन, भगवान दास पुत्र नत्थूलाल, धर्मेंद्र पुत्र कुवरसेन और वसीम पुत्र साहिद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि दिल्ली से आई टीम ने मीरगंज और हुरहुरी में नकली टाटा का नमक बरामद किया है. टीम के द्वारा दी गई तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement