उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में नानपारा क्षेत्र के भवनियापुर रामगढ़ी से लापता हुए युवक का शव सोनवा क्षेत्र में सरयू नहर की मुख्य शाखा में उतराता मिला. पुलिस ने शव नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवनियापुर रामगढ़ी निवासी दिलीप (22) शाम घर से निकले थे और फिर घर नहीं लौटे. परिजन रात भर दिलीप की तलाश गांव के आसपास और रिश्तेदारों के घर करते रहे.
दिलीप के न मिलने पर सुबह भाई अमित ने कोतवाली नानपारा में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान दोपहर दिलीप का शव श्रावस्ती जनपद में सोनवा थाना क्षेत्र के क्षेत्र में दिकौली गांव के पास सरयू नहर की मुख्य शाखा में उतराता मिला. जिसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक का शव नहर से बाहर निकलवा कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोनवा थाना प्रभारी बिसुनदेव पांडेय ने बताया कि दिलीप के भाई अमित कुमार की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा.