उत्तर प्रदेश: अमेठी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. शिवरतनगंज थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलाउद्दीन के रूप में हुई है. वह फहमुद्दीन का पुत्र है और संजय नगर कमनी तालाब, कस्बा बछरावां, रायबरेली का रहने वाला है.
28 वर्षीय सलाउद्दीन जून 2025 से फरार चल रहा था. सलाउद्दीन एक खतरनाक अपराधी है. उसके खिलाफ रायबरेली, उन्नाव और अमेठी में कुल 24 मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, गैंगेस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं.
क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी की. आरोपी थाना शिवरतनगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 72/25 में वांछित था. इस मामले में धारा 109, 352, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है. थाना शिवरतनगंज पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.