उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन रेंज के आम्बा गांव में चाची के साथ खेत में काम कर रहे बालक को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया था, काफी तलाश के बाद 45 घंटे बाद बालक का शव मिला है. आम्बा गांव निवासी विनोद का 14 वर्षीय बालक अनिल बुधवार की शाम को 5.30 बजे अपनी चाची राजकुमारी के साथ हल्दी के खेत में घास निकाल रहा था. खेत गेरुआ नदी से सटा हुआ है. इस दौरान मगरमच्छ ने खेत किनारे से बालक को पानी में खींच लिया.
चाची अकेले थी, जो हाका लगाती रही लेकिन मगरमच्छ बालक को नदी में खींच कर शव को लेकर छिप गया. महिला की गुहार पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों की सूचना पर पुलिस टीम के चौकी इंचार्ज मंजेश कुमार, एसआई अक्षेलाल यादव, दीवान आत्माराम, दीवान अमरजीत मौके पर पहुचे. इस दौरान मगरमच्छ नदी में बालक की गर्दन दबोचकर तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद वह फिर पानी में छिप गया.
लोगों ने कतर्नियाघाट रेंज कार्यलय पर सूचना दी है. मगरमच्छ का शिकार हुआ बालक परिवार में इकलौता था, इसका पिता बलिया जनपद में मजदूरी करने गया है. घटना की सूचना लोगों ने पिता को फोन पर दी थी, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ था. इस दौरान गेरूवा नदी की धार में 45 घंटे बाद अनिल का शव पानी में उतराता देखा गया. इसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग की मदद से नदी से बाहर शव निकाला गया. बालक के शव को देख परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.