रायबरेली: गदागंज विकास खण्ड दीनशाह गौरा हरदो के प्राचीन मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को 13 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की. कार्यक्रम में ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय, सदर विधायक अदिति सिंह, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह मौजूद रहे.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है. ऊंचाहार विधानसभा के गौरा हरदो में प्राचीन दुर्गा मंदिर का शिलान्यास किया गया. इससे सनातन के प्रति लोगों में आस्था जागृति होंगी. प्रदेश सरकार पुराने जीर्ण मन्दिरों को सजोने जीणोद्धार करने का कार्य कर रही है.
ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय ने कहा कि ब्लाक दीनशाह गौरा में प्राचीन दुर्गा मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत मिलने पर शिलान्यास किया गया. विधान सभा क्षेत्र में तीन करोड़ से गोकर्ण घाट भगवान परशुराम के नाम से जो जाना जाता है, पर्यटन विभाग द्वारा 1.20 करोड़ मंजूरी दे दी गई है. ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में सदैव विकास को लेकर अथक प्रयास करता रहूंगा. ऊंचाहार विधानसभा राजनीतिक विरासत नहीं बल्कि कर्म भूमि है, हमारी ऊंचाहार हमारा परिवार है. आगे भी विकास कार्यों के लिए प्रयास जारी रहेगा.
इस मौके पर दीन शाह गौरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेश लोधी, गौरा ब्लाक प्रभारी अशोक मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,निक्कू मिश्रा, ब्रजेश मौर्य, गौरा भाजपा प्रभारी आदित्य सिंह,राम राज सैनी प्रधान कमलेश, प्रधान ऋषि प्रसाद आदि तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.