अजमेर में 9 साल के बच्चे की हत्या पर बवाल, हाईवे जाम के प्रयास में पुलिस-ग्रामीणों में झड़प

अजमेर... वार्ता करते ग्रामीण व अधिकारी

अजमेर: पुलिस और ग्रामीणों में टकराव हो गया, प्रदर्शनकारियों ने स्टेट हाईवे जाम करने की कोशिश की. पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोगों ने पथराव कर दिया. मामला शुक्रवार का अरांई का दोपहर 2 बजे का है. थानाधिकारी भोपाल सिंह ने बताया आकोडिया गांव में 9 साल के खुशीराम की हत्या हुई थी. मर्डर के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज सुबह 8 बजे से लोग प्रदर्शन कर रहे थे.

आकोडिया गांव के पास दादिया चौराहे पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत शुरू की. मगर प्रदर्शनकारी कलेक्टर और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. दोपहर 2 बजे कुछ युवकों ने किशनगढ़-मालपुरा और अरांई-सरवाड़ स्टेट हाईवे को जाम करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया.

एएसपी दीपक कुमार, एडीएम सिटी गजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस अजेय सिंह, विधायक विकास चौधरी ने ग्रामीणों से जाम हटाने की समझाइश की. ग्रामीणों ने अपनी मांगें प्रशासन के सामने रखी. जिसके बाद एसआईटी गठन, जांच अधिकारी बदलने और हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांगों पर सहमति बनी. जिसके बाद शाम 7 बजे धरना समाप्त हुआ.

 

Advertisements
Advertisement