बिहार : नदी में डूबे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद, परिवार में मातम

भोजपुर : भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां नदी में डूबे एक 72 वर्षीय बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद किया गया. शुक्रवार को ग्रामीणों ने नदी किनारे शव देखा और तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी.

मृतक की पहचान छोटकी सासाराम गांव निवासी स्व. मोती लाल राम के पुत्र शिव नारायण राम के रूप में हुई है. वे पेशे से किसान थे. उनके बेटे हरेराम ने बताया कि गुरुवार सुबह वे टॉयलेट के लिए घर से निकले थे. इसके बाद अचानक नदी में गिरकर डूब गए. जब कई घंटे तक वे घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे. परिजनों ने काफी खोजबीन की और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. लेकिन गुरुवार को काफी प्रयासों के बावजूद उनका पता नहीं चल पाया.शुक्रवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति नदी किनारे पहुंचा तो उसने शव देखा. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

परिवार में इस घटना के बाद मातम छा गया है. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी राज केसरी देवी, तीन बेटियां माया कुमारी, लीला कुमारी और ममता कुमारी के साथ बेटा हरेराम है. घटना के बाद पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं.ग्रामीणों ने बताया कि शिव नारायण राम गांव में मेहनती किसान के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन से गांव के लोग भी दुखी हैं. परिजनों का कहना है कि घटना अचानक हुई और परिवार को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई पूरी कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisements
Advertisement