मैहर: पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रामनगर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजा तस्करी के आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा. पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर रामनगर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी की टीम ने यह कार्रवाई की. मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजा लेकर सरकारी अस्पताल के पीछे वाले रास्ते से जाने वाले हैं.
पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घात लगाकर मोटरसाइकिल नंबर MP19MQ3816 को रोका. जांच में चालक की पहचान कुलदीप पटेल (24) निवासी बम्हनाड़ी और पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान मनीष पटेल (26) निवासी बरदहा के रूप में हुई. मोटरसाइकिल पर रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 2 किलो 330 ग्राम गांजा मिला. पुलिस ने 20 हजार रुपए कीमत का गांजा और 70 हजार रुपए की मोटरसाइकिल जब्त की है.
दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने में सफलता मिली है. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी के साथ समरजीत कोल, भागचंद कुशराम, आरक्षक गुड्डू पटेल, सन्नी छारी और नीरज पांडेय टीम शामिल रहे.