रीवा: भीषण बस हादसा 25 से अधिक यात्री घायल, बस नाले में गिरी

मध्य प्रदेश के रीवा-सेमरिया मार्ग पर आज एक भयावह मंज़र देखने को मिला, जब एक बेकाबू यात्री बस कुल्लू मोड़ के पास एक गहरी खाई में जा गिरी. भारत ट्रैवल्स की इस बस में सवार 25 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से ज़्यादातर कॉलेज और स्कूल के छात्र थे. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस सेमरिया से रीवा की ओर आ रही थी.

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत तेज़ थी और कुल्लू मोड़ पर अचानक एक थार गाड़ी सामने आ गई. थार को बचाने की कोशिश में बस चालक ने तेज़ी से ब्रेक लगाया और बस को मोड़ा, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई.

घायल यात्रियों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला और तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया

बस के पलटने की ज़ोरदार आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. बस के शीशे टूट चुके थे और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल था. स्थानीय लोगों ने बिना वक्त गंवाए तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने घायल यात्रियों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला और तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई.

पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है, और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement