बिहार : बेगूसराय में 14 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, गांव में दहशत और गुस्सा

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव में 14 वर्षीय बालक की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. मृतक की पहचान श्याम दास यादव के इकलौते बेटे अमृतांशु कुमार उर्फ मनखुश कुमार के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा और आक्रोश का माहौल है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष ने मौके पर पहुंचकर जांच की. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने 4 से 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम लगातार अनुसंधान कर रही है. हालांकि, अब तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की जघन्य वारदात पहले कभी इस इलाके में नहीं हुई थी.गांव में इस हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोगों को शक है कि इलाके में सक्रिय नशेड़ी स्मैकर्स ने यह वारदात की होगी. लेकिन शव की हालत देखकर यह आशंका कमजोर पड़ जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि स्मैकर्स नशे में वारदात कर सकते हैं, परंतु गला रेतने, पेट चीरने और प्राइवेट पार्ट काटने जैसी क्रूर हरकत उनकी सोच से परे है. लोगों का मानना है कि इस हत्या में एक से अधिक लोग शामिल रहे होंगे, जिन्होंने पहले बच्चे को अगवा किया और कहीं अन्यत्र ले जाकर निर्ममता से उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया.

शव की हालत से यह भी आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई. उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतने, पेट फाड़ने और जेंडर काटकर अलग करने जैसी अमानवीय हरकत की गई. यह घटना न केवल गांव बल्कि पूरे इलाके को झकझोर देने वाली है.बलिया डीएसपी और प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम इस हत्याकांड के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है.पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों में गुस्सा और भय का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement