बिहार: बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ का हमला: धान की फसल देखने गए युवक पर टूटा कहर, ग्रामीणों में दहशत

बेतिया : बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. गोवर्धना थाना क्षेत्र के डुमरी रेंज अंतर्गत डुमरी चेकपोस्ट के पास शनिवार की सुबह एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार डुमरी गांव निवासी हवलदार महतो का 35 वर्षीय पुत्र जीतन महतो खेतों में धान की फसल देखने गया था.इसी दौरान पास के गन्ने के खेत में पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया. बाघ के झपटते ही जीतन महतो बुरी तरह घायल हो गया और शोर मचाने लगा. ग्रामीणों के हो-हल्ला करने के बाद बाघ युवक को छोड़कर गन्ने के खेत की ओर भाग गया.घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल जीतन महतो को तुरंत रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ. डी.एस. आर्य ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

इधर, इस घटना के बाद डुमरी गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ अक्सर फसल वाले इलाकों और बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे जान-माल का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.वन विभाग के अधिकारी मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि टाइगर रिजर्व से सटे इन गांवों में पिछले कुछ महीनों से जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और बड़ी घटनाएं हो सकती हैं.

 

 

Advertisements
Advertisement