सोनभद्र: बिजली के नंगे तार ने ली महिला की जान, घर में पसरा मातम!

सोनभद्र जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार दोपहर को हुई इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 45 वर्षीय मंजू देवी, पत्नी राजू प्रजापति, अपने घर के पास कपड़े धोकर उन्हें सुखाने के लिए गई थीं। उन्होंने कपड़े खेत के चारों ओर लगी कंटीले तार की बाड़ पर डालने शुरू किए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उस तार में पहले से ही बिजली का करंट दौड़ रहा था. जैसे ही उन्होंने कपड़े डाले, वह खुद करंट की चपेट में आ गईं.

इस घटना के बाद, मंजू देवी के परिवार और पड़ोसियों ने तुरंत डोंगिया फीटर के जेई सुशील जी को कई बार फोन किया ताकि बिजली कटवाई जा सके, लेकिन आरोप है कि जेई ने फोन नहीं उठाया. बारिश होने के कारण बिजली का करंट बहुत दूर तक फैल गया था, जिससे कोई भी महिला को बचाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था.

काफी मशक्कत के बाद, परिजनों ने किसी तरह एक क्षेत्रीय लाइनमैन की मदद से पावरहाउस को सूचना दी, जिसके बाद बिजली काटी गई. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजन तुरंत मंजू देवी को निजी वाहन से अस्पताल ले गए, लेकिन करंट की चपेट में देर तक रहने के कारण उनकी मौत हो चुकी थी.

परिवार वालों का यह भी आरोप है कि जब उनके घर का बिजली कनेक्शन पहले से ही कटा हुआ था, तो कंटीले तार में करंट कैसे आया? घटना के बाद सुकृत पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisements
Advertisement