डूंगरपुर: आम आदमी पार्टी के आसपुर विधायक प्रत्याशी एवं प्रदेश संयुक्त सचिव एडवोकेट मुकेश कुमार अहारी ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नाम पत्र प्रेषित कर इस्तीफा दिया.
एडवोकेट मुकेश कुमार अहारी पूर्व में डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी रह चुके हैं वहीं, वर्तमान में प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत है. इस्तीफा पत्र में उन्होंने लिखा कि वे “व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों” से पार्टी से अपना नाता समाप्त कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब वे पार्टी में किसी प्रकार की जिम्मेदारी या सदस्यता नहीं निभाना चाहते. उन्होंने अपने पत्र में बताया कि वह अपने कार्यकाल के दौरान आप पार्टी के साथ काम करने के अवसर के लिए पार्टी के आभारी है.
इधर, वागड़ क्षेत्र में इस फैसले को लेकर राजनीतिक हल्कों में चर्चा शुरू हो गई है.वहीं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एडवोकेट मुकेश कुमार अहारी भविष्य में कौन सी राजनीतिक दिशा चुनते हैं.