बिहार :मोहब्बत की बात का भ्रम फैलाने वाले हताश होकर बो रहे है बिहार में नफरत के बीज – प्रमोद सिंह

औरंगाबाद: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के सबसे प्रबल संभावित प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने महागठबंधन के मंच से इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व मां को गाली दिलवाने वाले मामले पर कड़ा प्रहार किया है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोहब्बत के नाम पर पूर्व में भी भ्रम फैलाया और अब वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर पूरे बिहार को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे है. जब वोटर अधिकार यात्रा सफल नहीं हुई तो अपने मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली दिलवाने का काम कर रहे है. आखिर जेब में संविधान की किताब लेकर घूमने वाले और बार बार लोकतंत्र खतरे में है का नारा लगानेवाले राहुल गांधी यह बताए कि क्या किसी पार्टी के मंच से संवैधानिक और देश के गरिमामयी पद पर आसीन प्रधानमंत्री की मां को गाली दिलवाना संविधान को तार तार करना नहीं हैं.

जिनके खानदान ने हमेशा संविधान के वर्णित अधिकारो का हनन किया.आपातकाल देश में इमरजेंसी लगाई.अपने शासनकाल में संवैधानिक पदों का लगातार दुरुपयोग किया हो वे संविधान को खतरे में बता रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति ये है कि इंडिया गठबंधन हवा हवाई हो चुका है. सभी क्षेत्र के लोगों में इनके महा जंगलराज का आतंक आज भी कायम है. बिहार में सत्ता वापसी का लाख प्रयास क्यों न कर ले अब इनकी डाल नहीं जलनेवाली हैं.

Advertisements
Advertisement