झुंझुनू: जिले के चिड़ावा थाने में तीन युवकों के खिलाफ सामहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. शनिवार दोपहर एक बजे मिली जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि नौकरी का झांसा देकर 3 युवकों ने पिस्तौल की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की शिकार महिला शादीशुदा है और अपने गांव में सिलाई का काम करती है.
महिला द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 27 अगस्त को आरोपी युवक ने उसके गांव जाकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए हाइट और वेट लेकर 1000 रूपए किराए के दिए. इसके बाद 28 अगस्त को 11 बजे फोन कर के नौकरी के इंटरव्यू के लिए पिलानी बुलाया. इंटरव्यू का कॉल आने के बाद महिला अपने गांव से रवाना होकर 3:30 बजे पिलानी पहुंची जहां काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी RJ 18UB 7056 में आरोपी जब्बार उसे लेने पहुंचा.
गाड़ी में जब्बार के साथ दो लोग और भी थे. पिलानी से तीनों युवक उसे अपने साथ गाड़ी में चिड़ावा लेकर आए जहां एक बिल्डिंग में लेकर गए. पिस्तौल की नोक पर तीनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवकों ने महिला को धमकी भी दी कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो जान से मार देंगे.
पीड़िता ने घर पहुंच कर अपने भाई को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर चिड़ावा पहुंचे और थाने में तीनों आरोपीयों जब्बार, भांजा व सोनू के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दी. मामला दर्ज होने के बाद शनिवार सुबह महिला का मेडिकल करवाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस प्रकरण में एक युवक को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल कर रहे हैं.