बांका : बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बसिया गांव के पास मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अचानक पलट गया. हादसे में ई-रिक्शा ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ड्राइवर की पहचान ज्वायचक गांव निवासी मंटू कुमार के रूप में हुई है. दुर्घटना में उसका पैर टूट गया, जबकि दो अन्य यात्री भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंटू कुमार यात्रियों को लेकर रजौन की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और ई-रिक्शा पलट गया. वाहन पलटते ही उसमें सवार सभी लोग अंदर दब गए. हादसा इतना भीषण था कि लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए भेजा.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीनों को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर स्थिति में रहने के कारण यात्रियों के नाम की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.इधर, हादसे की सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को सड़क से हटवाया और स्थिति सामान्य की. थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है.