बारां : बिना स्वीकृति निर्माण पर नगर परिषद ने की कार्रवाई, 6 नवनिर्मित बिल्डिंगों को किया सीज…लोगों ने जताया विरोध

बारां: शहर के कोटा रोड स्तिथ हाल ही में निर्मित 6 बिल्डिंगो पर नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई की.  परिषद की टीम ने इन निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए बिल्डिंगो को सील कर दिया. साथ ही भवनों में रखा सामान भी जब्त कर लिया.

यह कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त मोती शंकर नागर,एक्श ई एन भुनेश मीणा अतिक्रमण निरोधक दस्ता प्रभारी नरसी स्वामी के नेतृत्व में की गई. नगर परिषद द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से मौके पर गर्मा गर्मी का माहौल हो गया व नारेबाजी भी हुई. कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नगर परिषद पर चयनित स्थानों पर कार्रवाई करने और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

नगर परिषद आयुक्त मोतीशंकर नागर के अनुसार शहर में अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं.  परिषद ने भवन निर्माताओं को पहले नोटिस जारी किए थे. मौखिक रूप से भी सूचित किया गया था.  फिर भी निर्माण स्वीकृति नहीं ली गई.

अधिशासी अभियंता भुनेश मीणा ने बताया कि बिल्डिंग की स्वीकृति जारी नहीं की गई थी, निर्माण करता को बार बार नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया लेकिन निर्माण कार्य त्वरित गति से रात्रि में भी किया गया, नोटिस चस्पा किए गए थे, दीवारों पर क्रॉस लगाया गया था, जिन निशानों को इनके द्वारा छुपाया गया,  उन्ही बिल्डिंग को सील किया गया है.

वहीं बिल्डिंग मालिक ने बताया है कि हमारी बिल्डिंग में जबरन सील की कार्रवाई की गई है. नगर परिषद ने जबरदस्ती राठौड़ी कार्रवाई की है. जबरन परेशान कर रहे हैं जिसका इन्हें कोई अधिकार नहीं है. नगर परिषद ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया ,बिना सूचना के ही यह कार्रवाई की गई है.

Advertisements
Advertisement