सुजौली में स्कूल के अंदर क्लास में निकला जहरीला सांप, वन विभाग ने किया सांप का रेस्क्यू, देखिए वीडियो

उत्तर प्रदेश के एक प्राथमिक विद्यालय के अंदर कक्षा 2 की क्लास के अंदर एक जहरीला सांप निकल आया जिसको देख शिक्षक आशीष ने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी. इस दौरान जहरीला सांप क्लास से निकलकर बगल में स्थित दूसरे कमरे में चला गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम की टीम ने जहरीले सांप का रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ दिया है जहरीले सांप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पूरा मामला कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के प्राथमिक विद्यालय सुजौली का है जहां पर कक्षा 2 की क्लास में एक जहरीला सांप देखा गया गनीमत यह रही कि कुछ समय पूर्व ही विद्यालय की छुट्टी हो चुकी थी. मौके पर मौजूद शिक्षक आशीष और शैलेंद्र, जयप्रकाश ने सतर्कता दिखाते हुए अन्य शिक्षकों को सूचना दी और शिक्षकों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. इस दौरान मौके पर काफी शिक्षक आ गए वनकर्मियों के द्वारा सांप का रेस्क्यू किया गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के वाचर सूरज शुक्ला और विकास राजपूत ने शिक्षकों की मदद से जहरीले सांप का रेस्क्यू कर लिया ओर सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है.

Advertisements
Advertisement