बिहार: जमुई उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग पर गिट्टी लदे एक हाईवा ट्रक से लगभग 40 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई बुधवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई.उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने जानकारी दी कि विभाग को सूचना मिली थी कि झारखंड से जमुई होते हुए एक ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है. इसी आधार पर टीम ने सिकंदरा के पास एक पेट्रोल पंप के समीप ट्रक को रोकने की कोशिश की. ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान जब गिट्टी को हटाया गया, तो उसके नीचे करीब 4000 लीटर विदेशी शराब छिपाकर रखी गई पाई गई। मौके पर ही विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक राजेश कुमार (निवासी – जसीडीह, देवघर, झारखंड) तथा दूसरा पप्पू कुमार (निवासी – चंद्र मंडी थाना क्षेत्र, जमुई) शामिल हैं.पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि बरामद शराब की खेप धनबाद जिले के पांडेडीह से समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय ले जाई जा रही थी. विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार में संलिप्त नेटवर्क का खुलासा हुआ है और उत्पाद विभाग आने वाले दिनों में ऐसे गिरोहों पर और सख्त शिकंजा कसने की तैयारी में है.