छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में दो बैलों की लड़ाई ने गणेश पंडाल के पास खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। टकराते हुए बैल पंडाल के सामने पहुंचे और वहां खड़े 13 महीने के मासूम समेत 4 लोगों को घायल कर दिया। अचानक हुए हमले से आसपास मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत दल्लीराजहरा अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना में वार्ड क्रमांक-22 निवासी राकेश देवांगन का बेटा युगार्थ (13 माह), सौम्या (13 वर्ष), बसंती बाई (70 वर्ष) और गोकुल ठाकुर (45 वर्ष) घायल हुए हैं। मासूम युगार्थ के आंख के पास गंभीर चोट आई है और एक दांत भी टूट गया। जबकि अन्य तीनों को भी चोटें लगी हैं। सभी का इलाज जारी है।
गली-मोहल्लों में बैठे रहते हैं मवेशियों के झुंड
स्थानीय निवासी राकेश देवांगन का कहना है कि गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर मवेशियों का झुंड रोजाना बैठा रहता है। आए दिन लोग इनकी वजह से घायल हो रहे हैं। सरकार को इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए ठोस योजना बनानी चाहिए ताकि आमजन हादसों से बच सकें।
20 दिन पहले भी तीन युवक हुए थे घायल
यह कोई पहला मामला नहीं है। 20 दिन पहले दल्लीराजहरा के जैन भवन के पास एक्सिस बैंक के सामने भी दो बैल आपस में भिड़ गए थे। उस दौरान बाइक सवार तीन युवक इनकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से दो को रेफर करना पड़ा। तीनों युवक अपने गांव पिनकापार लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ था।