औरंगाबाद: ट्रैक्टर की टक्कर से छात्र की मौत, एलएलबी में नामांकन के लिए जा रहा था जमुहार 

औरंगाबाद: ट्रैक्टर की टक्कर बाइक सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बाल-बाल बचे. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ समीप एनएच -19 की है. मृतक की पहचान शहर के सतेंद्र नगर निवासी कामख्या सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशितों ने एनएच-19 जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.
तत्पश्चात शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्ताल में परिजनों ने बताया कि प्रिंस कुमार, मंजीत कुमार एवं शिवम कुमार ये तीन बाइक से जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में एलएलबी में नामांकन के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रायपुरा मोड़ समीप टक्कर मार दिया, जिसमें घटना स्थल पर ही प्रिंस की मौत हो गई. वह दो भाइयों में बड़ा था. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है, वहीं आसपास मातम पसरा हुआ है.
परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है. जबकि उस घटना में दो युवक बाल-बाल बचे. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Advertisements
Advertisement