मऊगंज: हनुमना तहसील अंतर्गत पटेहरा हर्दिहाई गांव में दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ससुराल वालों ने न केवल बहू को पीटा बल्कि उसकी मदद के लिए पहुंची मां पर भी हमला कर दिया. गंभीर चोटिल हुई दोनों महिलाएं शुक्रवार शाम मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और न्याय की गुहार लगाई.
लौर थाना क्षेत्र के कंधवार गांव निवासी निर्मला प्रजापति का विवाह पटेहरा हर्दिहाई के दिनेश प्रजापति से हुआ था. शादी में मायके पक्ष की ओर से एक लाख रुपये नकद और सोने की अंगूठी दी गई थी. इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. निर्मला का कहना है कि मांग पूरी न होने पर उसे अक्सर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहनी पड़ती थी. आरोप है कि पति और परिजन कई बार उसे कमरे में बंद कर देते थे और भोजन तक नहीं देते थे.
शुक्रवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. निर्मला का कहना है कि पति दिनेश प्रजापति, ससुर छोटई प्रजापति और सास राजकुमारी प्रजापति ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। जानकारी मिलते ही उसकी मां सविता प्रजापति बेटी का हाल जानने पटेहरा हर्दिहाई पहुंचीं. वहां पहुंचने पर ससुराल पक्ष ने सविता पर भी हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं.
किसी तरह दोनों महिलाएं वहां से जान बचाकर मऊगंज थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए केवल साधारण मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट लिखी, जबकि यह मामला दहेज प्रताड़ना का है.
पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित महिलाएं सीधे मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि आरोपियों पर दहेज प्रताड़ना की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्याय दिलाया जाए.