बिहार में नहीं घुसे पाकिस्तानी आतंकी, नेपाल से मलेशिया भागे

बिहार में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की खबर से फैली दहशत के बीच अब राहत भरी जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये आतंकी बिहार में दाखिल नहीं हुए थे बल्कि नेपाल से मलेशिया चले गए।

कुछ दिन पहले मिली खुफिया जानकारी के आधार पर बिहार पुलिस ने दावा किया था कि तीन आतंकी नेपाल की सीमा पार कर राज्य में दाखिल हुए हैं। इस खबर के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। विशेषकर सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और एटीएस को सक्रिय कर दिया गया था।

हालांकि, जांच के बाद स्थिति साफ हुई। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि तीनों संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक दुबई से काठमांडू आए और वहां से मलेशिया चले गए। उनके पासपोर्ट की जानकारी भी सामने आई है, जिससे यह साफ हो गया कि वे बिहार में प्रवेश नहीं कर पाए।

बिहार पुलिस ने माना कि शुरूआती सूचना के बाद सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरतना जरूरी था। लेकिन अब यह स्पष्ट है कि आतंकियों की बिहार में मौजूदगी की खबर गलत थी। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा है कि अभी यह पक्का नहीं हो सका है कि वे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं या नहीं।

इस घटनाक्रम के चलते बिहार में जो डर और तनाव का माहौल था, वह अब कम हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ी हर सूचना पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आतंकी गतिविधियों को लेकर अफवाहें कितनी तेजी से दहशत फैला सकती हैं। राहत की बात यह है कि बिहार फिलहाल किसी भी आतंकी खतरे से सुरक्षित है और संदिग्ध आतंकियों के मलेशिया जाने की पुष्टि हो चुकी है।

Advertisements
Advertisement