डीडवाना – कुचामन: जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीडवाना-कुचामन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने डीडवाना एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि 29 और 30 अगस्त को परबतसर, कुचामनसिटी और मकराना थाना क्षेत्रों में की गई पुलिस कार्रवाई में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 275.93 ग्राम एमडीएमए, 39.4 ग्राम गांजा, 1 लाख 18 हजार रुपये नकद, तीन वाहन और पाँच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये है.
एसपी तोमर ने बताया कि थाना परबतसर पुलिस ने मंगलाना चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान क्रेटा कार को रोका और तलाशी में धन्नाराम और राजूराम के कब्जे से 203.72 ग्राम एमडीएमए बरामद किया. कुचामनसिटी थाना पुलिस ने नारायणपुरा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान वीटो कार से हेमाराम को पकड़ा, जिसके कब्जे से 56.64 ग्राम एमडीएमए मिला. वहीं मकराना थाना पुलिस ने न्यू बाईपास रोड पर आई-10 कार को रोककर अशोक बीदावत और मीनाक्षी सांसी को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 15.57 ग्राम एमडीएमए, 39.4 ग्राम गांजा और 1 लाख 18 हजार रुपये नकद मिले.
ऋचा तोमर ने कहा कि जिले में नशे और मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं मादक पदार्थों की तस्करी, सेवन या बिक्री होती दिखाई दे तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने अथवा हेल्पलाइन नंबर 8000372519 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
इन कार्रवाइयों में पुलिस टीम का नेतृत्व परबतसर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, कुचामनसिटी थानाधिकारी सतपाल सिंह और मकराना थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने किया. उनके साथ हेडकांस्टेबल और कांस्टेबलों की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सफलता हासिल की.