छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक कथित तांत्रिक की करतूतें सामने आई हैं। यह व्यक्ति 5100 रुपए लेकर झाड़-फूंक और बलि के जरिए लोगों की समस्याएं दूर करने का दावा करता है। आरोप है कि तांत्रिक देवी-देवताओं के नाम पर लोगों को गुमराह करता है और इस बहाने ठगी करता है। इतना ही नहीं, उस पर एक महिला से दुष्कर्म का भी मामला दर्ज है।
जानकारी के अनुसार, इस कथित बाबा का नाम पुष्पराज सिन्हा है, जो ग्राम कोडेजुंगा में करीब 10 सालों से अपना दरबार लगा रहा है। उसका कहना है कि उसके ऊपर कुलदेवी का वास है और वह उनकी “बातचीत” के जरिए लोगों की परेशानियां हल करता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं से वह पशु बलि भी करवाता है, जिसमें मुर्गी, बकरा और कबूतर की बलि दी जाती है।
यह बाबा खुद को सहस्त्रबाहु अर्जुन का प्रतिनिधि बताता है और इसी नाम पर दरबार सजाता है। सोशल मीडिया पर भी सक्रिय होकर वह अपने झाड़-फूंक और बलि के वीडियो साझा करता है, जिससे अन्य राज्यों से भी लोग उसके पास पहुंचने लगे हैं। बाबा का कहना है कि ‘टाइम पास’ करने वालों से बचने के लिए उसने 5100 रुपए फीस रखी है।
लेकिन उसकी असलियत तब सामने आई जब 2019 में एक महिला ने उस पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का कहना था कि पूजा के बहाने बाबा ने उसे मंदिर बुलाया, दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया और धमकाया कि अगर किसी को बताया तो तंत्र-मंत्र से नुकसान पहुंचाएगा। महिला ने 2.20 लाख रुपए की ठगी का आरोप भी लगाया। इस पर कांकेर कोतवाली में धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
स्थानीय समाज के लोगों ने भी बाबा पर अंधविश्वास फैलाने और समाज के आराध्य देव के नाम का गलत इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।